8.1 C
New Delhi
Saturday, December 6, 2025
spot_img
HomeBlogसफारी का रोमांच 7साल बाद खुला राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क

सफारी का रोमांच 7साल बाद खुला राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क

भारतीयों के लिए ₹1000 एवं विदेशियों के लिए ₹3000 होगा सफारी का टिकट 

उत्तराखंड के राजा जी टाइगर नेशनल पार्क में 7 साल बाद एलिफेंट सफारी शुरू की गई है. अभी तक उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल टाइगर पार्क में ही एलिफेंट सफारी पर्यटकों को करवाई जाती थी, लेकिन 7 साल बाद एक बार फिर से राजाजी टाइगर नेशनल पार्क में पर्यटक एलीफेंट के ऊपर जंगल में वन्य जीवों और जंगल का हाथी पर बैठकर लुफ्त उठा सकेंगे. एनडीटीवी की टीम ने राजा जी टाइगर नेशनल पार्क के चीला फॉरेस्ट डिविजन में पहुंची, जहां पार्क प्रशासन कैसे एलिफेंट सफारी करवा रहा है. इस खबर में आपको बताते हैं कि नेशनल पार्क में किस तरह से इंतजाम किए गए हैं और वह कौन से दो हाथी हैं, जिन पर पर्यटक एलिफेंट सफारी का मजा ले सकेंगे. 

RELATED ARTICLES

Most Popular