
बेंगलुरु के सत्र न्यायालय ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर लिखी किताब सिद्धू निजाकानासुगलु (सिद्धू के असली सपने) के विमोचन पर रोक लगा दी. अदालत ने यह आदेश किताब के विमोचन से महज कुछ घंटे पहले दिया है. अदालत ने अंतरिम रोक लगाने के साथ ही राज्य के उच्च शिक्षामंत्री सी.एन.अश्वथ नारायण व अन्य को अगली सुनवाई तक इस किताब को प्रकाशित, जारी, पैकिंग या प्रदर्शित नहीं करने का निर्देश दिया है.


