‘योगी महाराज की पुलिस मुझे माफ कर दो… आज के बाद किसी धर्म के खिलाफ कोई वीडियो नहीं बनाऊंगा …’ कराहती जुबान से ये शब्द कहते हुए शेखूपुर गांव का इशहाक थाने से बाहर आया। ढंग से अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
ये कोई कहानी नहीं है बल्कि सिविल लाइंस थाने से कोर्ट को रवाना होने जा रहे आरोपी का फोटो है। दरअसल, इशहाक का एक वीडियो गुरुवार को सामने आया था, जो उसने खुद सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड किया था। इसमें उसने हिंदू देवी-देवताओं समेत हिंदू महिलाओं को लेकर अभद्र व भड़काऊ टिप्पणी की थी। जबकि इसके बाद थाने पर हिंदूवादी संगठनों ने नारेबाजी की।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया। जबकि बाद में उसका चालान करके उसे जेल भेजा गया है। इशहाक पेशे से मजदूर है लेकिन वो अपनी फेसबुक पर लगातार भड़काऊ पोस्ट करता रहता है। हालांकि उसकी यह हरकत पर सिस्टम सख्त हुआ और गिरफ्तारी की गई।
रिपोर्टर – अजय प्रताप सिंह

बाबा की पुलिस

